प्रदेश में लंबे समय से डिपो संचालन का काम कर रहे बुजुर्ग पुरुषों व महिलाओं के डिपो अब उनके परिवार के सदस्यों के नाम हस्तांतरित हो सकेंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ज्यादा उम्र की वजह से ये बुजुर्ग डिपो होल्डर न तो डिपो पर आने में सक्षम हैं और न ही उनका शरीर काम करने की अनुमति देता है।

ये डिपो उनके परिवार में ही रहें, इसके लिए बुजुर्ग हो चुके व्यक्तियों के नाम जो डिपो चल रहे हैं, उनको उनके बेटे या बेटी के नाम हस्तांतरित किया जाएगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को पूरे प्रदेश में ऐसे डिपो संचालकों के नामों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जो काफी बुजुर्ग हैं। अब हर जिले में यह डाटा तैयार किया जा रहा है।
Categories: Haryana