बैग न्यूज हरियाणा
हिसार में रविवार को शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के एक कार्यक्रम से ठीक पहले उस वक्त हंगामा हो गया, जब बीते दिनों बर्खास्त किए गए पीटीआई विरोध करने पहुंच गए। पुलिस ने जनसभा में ही एक बर्खास्त इंस्ट्रक्टर को पीटा डाला, जिसके बाद संगठन के साथियों और पुलिस के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। हालांकि गनीमत रही कि मंत्री के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने काले झंडों के साथ पहुंचे प्रदर्शनकारियों को बस में बिठाकर हिसार भेज दिया।

रविवार को शिक्षा मंत्री हिसार में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे, मगर माहौल गांव कोहली में खराब हुआ। मंत्री के सरकारी स्कूल में शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही बर्खास्त हुए पीटीआई काले झंडे दिखाने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान पीटीआई रही महिलाओं और महिला पुलिस के बीच में झड़प हो गई। दोनों पक्षों में खूब हाथापाई हुई। बचाव में आए एक युवक की पुलिस ने जनसभा में ही पिटाई कर दी।
https://bagnews.in/2020/09/06/नकली-घी-व-कीटनाशक-बनाने-की/
बाद में मामला बिगड़ता देख पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर बस में बिठाया और हिसार भेज दिया। हालांकि बस में बैठे पीटीआई ने छिपाए गए काले रंग के कपड़ों को बाहर निकालकर लहराते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इसे पुलिस की गुंडागर्दी बताते हुए कहा कि इस तरह की हरकत करके उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।