बैग न्यूज़ इंडिया

तमाम विवादों एवं अडचन के बाद सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित किए जाने की तैयारी है। सरकार एवं बोर्ड की ओर से मिली मंजूरी के बाद अब अभिभावकों को सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बीमार विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंचे। इसके लिए तय किया गया है कि कंपार्टमेंट परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थी को पहले अपने घर से स्वस्थ होने का प्रमाण देना होगा। हालांकि यह प्रमाण उन्हें किसी अस्पताल से नहीं बल्कि अपने अभिभावकों की ओर से ही देना होगा।
शुरुआत 22 सितंबर को 10वीं में सोशल साइंस विषय के साथ होगी। 23 को 6, 25 को 2, 26 को तीन, 28 को 20 भाषाओं की परीक्षा होगी। वहीं 12वीं में 22 सितंबर को 29 विषयों की परीक्षा होगी, जबकि 23 को भूगोल, 24 को दो, 25 को एक, 26 को एक, 28 को दो तथा 29 को आठ विषयाें की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए सोनीपत के डीएवीएम स्कूल, जानकीदास कपूर स्कूल तथा मालवीय शिक्षा सदन में केन्द्र बनाया गया है। जिनमें सोनीपत के करीब 22सौ विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
22 सितंबर से कंपार्टमेंट के साथ अंक सुधार की भी परीक्षा
सीबीएसई द्वारा 22 से 29 सितंबर तक 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए पूरक परीक्षाओं के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में अंकों में सुधार के इच्छुक छात्रों के लिए वैकल्पिक परीक्षा भी होगी। । बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि कक्षा 12वीं के जिन छात्रों के परिणाम की घोषणा मूल्यांकन आधार पर कर दी गई है और वे अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं तो उनके लिए वैकल्पिक परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं के साथ होगी। इन वैकल्पिक परीक्षाओं में प्राप्त किए गए अंकों को अंतिम समझा जाएगा।