बैग न्यूज़ अम्बाला

मंडलायुक्त दीप्ती ऊमा शंकर ने कोरोना के दृष्टिगत लोगों से कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना से सम्बन्धित लक्षण नजर आते हैं तो वह तुरंत टैस्ट करवायें। यह उसके लिये बेहतर है। उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच होने पर व्यक्ति के उपचार का कार्य भी समय रहते किया जा सकता है। इसीलिये आमजन कोरोना टैस्ट करवाने से घबराएं नही। बल्कि कोरोना को लेकर निरन्तरता में सावधानी बरतते रहें।
उन्होनें यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को यह लगता है कि उसे कोरोना संक्रमण हुआ है तो वह उसे छुपाए नही बल्कि अपने नजदीकी अस्पताल से इसका टैस्ट करवाए। यदि टैस्ट के दौरान व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो उसका उपचार भी हो और इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर की सलाह के बाद कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपने घर में ही जगह अनुरूप आइसोलेट हो सकता है, इसके लिए उसे स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित सभी हिदायतों की पालना सुनिश्चित करनी होगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत हम सबको विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी हिदातयतों की शत प्रतिशत पालना करते हुए कोरोना को हराने का काम करना हैं। दो गज की दूरी, मास्क व सैनिटाईजेशन का प्रयोग करते हुए हमें अपने जीवन को स्वयं सुरक्षित रखना है वहीं दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित करने का काम करना हैं।
मंडलायुक्त ने यह भी कहा कि आम जन के सहयोग से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता हैं। लोगों की इसमें सहभागिता बेहद आवश्यक हैं। डॉक्टरों के अथक प्रयासों से कोरोना संक्रमित मरीज काफी संख्या में ठीक होकर अपने घर भी सकुशल लौटे हैं। उन्होंने आमजन से एक बार फिर अपील की कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव बारे जो हिदायतें एवं सावधानियां बरतने बारे गाईडलाईन जारी की जाती है वे उसकी स्वयं पालना करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।