Bag news India
मेरठ के जागृति विहार में मंगलवार दोपहर जिस समय बदमाशों ने व्यापारी अमन जैन की हत्या की, उस समय एडीजी जोन और आईजी रेंज किठौर थाने का निरीक्षण कर रहे थे। सीओ सिविल लाइन भी एसएसपी ऑफिस में शिकायतें सुन रही थीं। इसी दौरान वारदात हुई। वारदात के दौरान बेबस पिता चिल्लाते रहे और बदमाश हंसते रहे।

एडीजी मेरठ जोन को मंगलवार को एक थाने का निरीक्षण करना था। इसको लेकर सभी थानों में तैयारियां चल रही थीं। सुबह 10:30 बजे एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी अजय साहनी और एसपी देहात अविनाश पांडे, एसपी क्राइम रामअर्ज किठौर थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। दोपहर 12:30 बजे एसपी सिटी एएन सिंह अपने कार्यालय में थे।
सीओ सिविल लाइन पूनम सिरोही एसएसपी ऑफिस में बैठी थीं। जागृति विहार में वारदात की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एसपी क्राइम और शहर के तीन सीओ व एएसपी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद मातहतों को इस बारे में हिदायतें भी दी
https://bagnews.in/2020/09/09/राफेल-की-खूबियां-जो-पढ़ीं-स/
: पिता की बेबसी पर हंसते रहे बदमाश
वारदात के चश्मदीद सतीश कुमार जैन हैं। उनके सामने ही बदमाशों ने अमन को गोली मारी। बेबस पिता चिल्लाते रहे और बदमाश हंसते रहे।
वहीं वारदात के बाद बदमाशों ने बाहर खड़े लोगों को धमकाया। कहा कि अगर कोई आगे आया तो उसे भी गोली मार देंगे। ऐसे में कोई भी साहस नहीं जुटा पाया
Categories: National