Bag news haryana
रोहतक के गांव सांघी में गुरुग्राम में तैनात सिपाही के कपड़ों में आग लगाकर एक युवक ने उसे जान से मारने की कोशिश की। सिपाही का आरोप है कि कई दिन पहले हुई कहासुनी की रंजिश को लेकर आरोपी ने उस पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाई है। थाना सदर पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

सांघी के बिजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम में सिपाही पद पर तैनात है। बुधवार को अपने घर पर अकेला था। इसी वक्त उनका पड़ोसी कृष्ण उनके घर पर गया। पिछले कई दिन से कृष्ण की बाइक उनके घर पर खड़ी थी।
कृष्ण ने अपनी बाइक से एक बोतल में पेट्रोल निकाला। आरोप है कि कृष्ण ने कई दिन पहले हुई कहासुनी की रंजिश को लेकर बिजेंद्र पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। उसने अपने कपड़े निकाल दिए और शोर मचाने पर उसके परिवार के सदस्य मौके पर आ गए। उन्होंने आग पर काबू पाया। उसे पीजीआई में भर्ती करवाया। थाना सदर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू करदी हे।
Categories: Haryana