Bag news India
सुशांत सिंह राजपूत मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स के मामले में 9 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखा गया है। इस समय उन्हें मुंबई की बायकुला जेल में रखा गया है जहां उनके पास न ही सोने के लिए बिस्तर है और ना ही वहां पंखे की सुविधा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती को इंद्राणी मुखर्जी की सेल के ठीक बराबर में रखा गया है। इंद्राणी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुई थीं। शीना बोरा का मामला काफी हाई प्रोफाइल था। इसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में रिया चक्रवर्ती को सोने के लिए एक चटाई दी गई है। उन्हें कोई बिस्तर और ताकिया भी नहीं दिया गया है। जेल के अंदर दूसरे कैदियों की तरह ही उनसे व्यवहार किया जा रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर लोग रिया चक्रवर्ती के खिलाफ काफी कुछ लिख रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, बाकी कैदियों द्वारा रिया पर हमला किया जा सकता है। सुरक्षा कारणों की वजह से रिया को एक अलग कमरे के सेल में रखा गया है। इस सेल के बाहर तीन शिफ्ट में दो पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं।
जेल अधिकारियों के मुताबिक, अगर कोर्ट आदेश देता है तो रिया चक्रवर्ती को एक टेबल फैन की सुविधा दी जा सकती है। बायकुला ऐसी अकेली जेल है जहां सिर्फ महिलाओं को रखा जाता है। बीते दिनों यहां कोविड 19 के मामले सामने आए थे।
Categories: Entertainment, National