बैग न्यूज़ अंबाला –

तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों पर कुरुक्षेत्र में लाठीचार्ज करना बीजेपी और जेजेपी को भारी पड़ने लगा है। किसानों पर हुए अत्याचार ने लोगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रति नफरत से भर दिया है। बेकसूर किसानों पर ढाए गए जुल्म से दोनों ही पार्टियों के खिलाफ माहौल गरमा गया है।
अंबाला जिले के गांव मोहड़ा ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी और जेजेपी का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव वाालों ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के खिलाफ हुई बर्बर कार्रवाई पर कड़ा रुख अपनाते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के बहिष्कार का ऐलान किया गया है।
गांव वालों का कहना है कि आंदोलन में शामिल किसानों के खिलाफ मामले दर्ज करने के कारण यह मुहिम पूरे प्रदेश में जोर पकड़ सकती है, जिसका बीजेपी और जेजेपी को भारी सियासी खामियाजा चुकाना पड़ेगा।