Bag news India
मुंबई में रिटायर्ट नेवी अधिकारी की पिटाई के मामले को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर शिवसेना पर भड़क उठे। अनिल विज विज ने शिवसेना को लेकर बड़ा तंज कसा और कहा कि महाराष्ट्र में सरकार नहीं, गैंग काम कर रही है। अनिल विज ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और गुलाम नबी आजाद को पद से हटाए जाने पर कहा कि कांग्रेस अपने अंतिम दिन गिर रही है।

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक कार्टून फॉरवर्ड करने पर सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी मदन शर्मा पर आधा दर्जन से अधिक शिवसैनिकों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पूरी घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने शिवसेना पर निशाना साधा। मंत्री अनिल विज ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार नहीं बल्कि गैंग काम कर रही है।
अनिल विज ने सिर्फ महाराष्ट्र सरकार को ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को भी निशाने पर लिया। दरअसल कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद को उनके महासचिव के पद से हटा दिया है। जिसके बाद विज ने ये कहते हुए तंज कसा कि कांग्रेस अपने आखिरी दिन गिन रही है। वहीं विज ने राहुल गाँधी पर भी तंज कसा और राहुल गांधी की बुद्धिमता पर सवाल खड़े किए।