बैग न्यूज कैथल
डीसी सुजान सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन को लेकर हर स्तर पर चर्चा की जा रही है, जिसके तहत जिला में पंचायत स्तर पर सरकारी स्कूलों में इस विषय को लेकर चर्चा की जाएगी और 21 सितंबर से 25 सितंबर तक जन प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति तथा ग्राम पंचायत द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा होगी, विशेषकर ऐसे मुद्दे, जिनका संंबंध ग्राम पंचायतों तथा प्ले स्कूल स्तर से है।

संबंधित जन प्रतिनिधि अपने नजदीकी स्कूलों में जाकर चर्चा करेंगे, जिनमें पंचायतों द्वारा स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना, ड्राप आउट रेट को शून्य करना तथा बाहर रह रहे विद्यार्थियों का नामांकन करना, ढांचागत सुविधाओं का विस्तार करना, विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित विद्यालय वातावरण उपलब्ध करवाना, गैर भेदभाव वाला समेकित वातावरण बनाना, स्थानीय कलाकारों व दस्तकारों के साथ स्कूल विद्यार्थियों की इंटरनशिप करवाना आदि विषय पर चर्चा की जाएगी।
शिक्षा विभाग पॉवर पाॅइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्राम पंचायत विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। जो भी सुझाव जन प्रतिनिधियों व विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से आएंगे, उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाएगा।
इन स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम से होगी पढ़ाई
डीसी सुजान सिंह ने बताया कि जिला में 6 मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोले जाएंगे। इन सभी को सीबीएसई यानि सेंट्रर्ल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से मान्यता दिलाने की प्रक्रिया के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इन सभी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी तथा सभी क्लास रूम स्मार्ट बनाए जाएंगे। जिला में ये स्कूल चीका, क्योड़क, कलायत, पूंडरी, राजौंद तथा सीवन में स्थापित होंगे।