बैग न्यूज हरियाणा
करीब छह माह से बंद पड़े स्कूल 21 सितंबर से आंशिक तौर पर 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए खुलेंगे। हरियाणा समेत 9 राज्यों ने स्कूल खोले जाने की मंजूरी दी है। कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों में बच्चों को शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जाने की अनुमति होगी। पेरेंट्स से लिखित अनुमति लेने के बाद शिक्षकों से गाइडेंस लेने के लिए स्टूडेंट्स स्कूल आ सकेंगे। पंजाब में पीएचडी स्कॉलर व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षण संस्थान खोलने की मंजूरी दी है। इससे नीचे की कक्षाओं के लिए काॅलेज व स्कूल अभी बंद ही रहेंगे।
