Bag news India
अभिनेता जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यमेव जयते को लेकर काफी समय से लोग इंतजार कर रहे थे और उनके मन में एक सवाल था कि इस फिल्म को लेकर कब एक नया ऐलान होगा और उनको नई रिलीज पता चलेगी। अब उनके फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और एक नई रिलीज के साथ मेकर्स ने फिल्म से जॉन अब्राहम का नया लुक भी साझा किया है जो कि चर्चा में चल रहा है।

बता दें कि अभिनेता जॉन अब्राहम के इस पोस्टर को देख कुछ लोग काफी ज्यादा नाराज हुए हैं और लगातार उनके इस पोस्टर और जॉन अब्राहम को ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि जॉन ने इस पोस्टर को साझा करते हुए लिखा था कि.. ‘जिस देश की अइया गंगा है, वहां खून भी तिरंगा है। 12 मई ईद को को सत्यमेव जयते 2 सिनेमाघरों में होगी।’
इस पोस्टर में जॉन अब्राहम के शरीर से निकलते खून जो कि तिरंगा कलर का है और एडिटिंग को लेकर वो ट्रोल हो रहे हैँ। इसमें तिरंगे के सिंबल में हरा रंग ऊपर नजर आ रहा है और लोग इसपर कई तरह के कमेंट कर रहे हैँ। आप भी पढ़िए
जल्दी में थे?
Ashish नाम के इस यूजर ने हंसते हुए इस पोस्टर को ट्रोल किया है और लिखा है कि… भैयाजी तिरंगा उल्टा बना दिए सारा… जलबाज़ी में थे लगता है।
बकवास एडिटिंग
एक यूजर ने लिखा है.. सब ठीक हैं भाई मगर हरा, सफेद खून कब से आने लगा शरीर से..तिरंगा ठीक हैं, मगर पोस्टर की तो इज्जत करो, कितना बकवास एडिटिंग लग रही हैं (छोटे बच्चे के तराह)
सुशांत पर कमेंट
एक यूजर ने लिखा है.. सत्यमेव जयते लिख के मूवी बनती है, बहुत अच्छी बात है लकिन सत्य के लिए वौइस् नहीं अपनी उठा सकते आप ,सर आपको तो एटलीस्ट कुछ बोलना चाहिए था देश की जनता जब आपकी तरफ देखती है, तो आप पीछे मुह कर लेते है रियल लाइफ में आपका कोई महत्व नहीं ,#SSR और #दिशा_सालियान कुछ बोलिया सर दो वर्ड्स
केसरी रंग ऊपर
एक यूजर ने लिखा है.. Sir तिरंगे में केसरी रग सबसे उपर रहता है। Please check colour pattern of INDIAN FLAG with Blood Flag…
मूछों पर कमेंट
एक यूजर ने जॉन अब्राहम के मूछों पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ये फोटोशॉप के द्वारा लगाई गई हैं।
सलमान की ईद
कुछ लोग ईद के मौके पर रिलीज के ऐलान को लेकर कह रहे हैं कि ईद तो सिर्फ सलमान खान की है।
Categories: बॉलीवुड, Entertainment, Latest, National