Bag news India
आरसीबी और सनराइज़र्स हैदराबाद का आईपीएल 2020 का पहला मैच खेला गया. विराट कोहली की टीम ने हैदराबाद को 10 रन से हराकर पहला मैच जीत लिया. इस मैच में हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर डले-डले उतर गई. वो 164 रनों का पीछा करते हुए 15.1 ओवर में 121 रन बनाकर खेल रही थी. जबकि उसके विकेट भी सिर्फ दो गिरे थे. लेकिन इस मैच की कहानी में मैच पलटू मोमेंट आना बाकी थी.

यानि वो मोमेंट जिसने हैदराबाद से मैच छीनकर आरसीबी के खाते में डाल दिया. आरसीबी के लिए मैच पलटने वाले इकलौते और सबसे बड़े स्टार रहे युजवेन्द्र चहल. चहल ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन खर्चे और तीन विकेट झटके. लेकिन शुरुआत से उनकी बोलिंग पर उन्हें ढेर सारे विकेट मिले ऐसा भी नहीं था.
मैच कैसे और कहां से पलटा, चलिए बताते हैं.
पारी के 16वें ओवर में कप्तान विराट कोहली ने चहल को आखिरी ओवर सौंपा. इस वक्त तक बेयरस्टो बुरी तरह से आरसीबी के बोलर्स को मार पर मार, मार रहे थे. 15 ओवर खत्म हुए तो हैदराबाद 121/2 विकेट बनाकर आराम से खेल रही थी.
उन्हें जीतने के लिए सिर्फ 43 रन चाहिए थे. लेकिन चहल ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही सेट बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया. बेयरस्टो का विकेट लेते ही हैदराबाद की उलझन बढ़ी लेकिन अभी मैच में बहुत कुछ बाकी थी. इसके बाद क्रीज़ पर आए विजय शंकर. लेकिन विजय शंकर ने सिर्फ आने-जाने का काम किया.
चहल ने अपने इसी ओवर में शंकर को भी क्लीन बोल्ड करके कप्तान कोहली को डबल खुशी दे दी. हैदराबाद की टीम एका-एक मैच में फंस गई.
चहल ने इस ओवर में छह रन दिए और अपना स्पेल 18 रन पर तीन विकेट के साथ खत्म किया. क्योंकि पहले ही उन्होंने सेट मनीष पांडे को भी आउट कर दिया था.
बाद में शिवम दूबे और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लेकर मैच को आरसीबी की तरफ मोड़ दिया.