bag news –
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड की चार बड़ी हस्तियों से पूछताछ के लिए समन जारी किए हैं। इनमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह शामिल हैं।

सारा अली खान गोवा से मुंबई पहुंच गई हैं। उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी थीं। उधर, दीपिका से शनिवार को पूछताछ होगी। वे रणवीर सिंह के साथ गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने एनसीबी के नोटिस के जवाब में कहा कि वह पूछताछ में शामिल होंगी और जांच में सहयोग करेंगी। ये दोनों एक्ट्रेस शूटिंग के लिए पिछले कुछ दिनों से गोवा में थीं। (दीपिका, श्रद्धा, सारा और रकुलप्रीत के साथ अब आगे क्या होगा?
किस एक्ट्रेस को किस दिन समन?
- रकुलप्रीत सिंह और करिश्मा प्रकाश : 25 सितंबर
- दीपिका पादुकोण : 26 सितंबर
- सारा अली : 26 सितंबर
- श्रद्धा कपूर : 26 सितंबर

रकुलप्रीत ने आज सुबह कहा था कि उन्हें समन नहीं मिला है। लेकिन, फिर NCB ने बताया कि रकुलप्रीत ने समन मिलने की बात मान ली है। उन्होंने अपना एड्रेस भी अपडेट करवा दिया है। इससे पहले समन नहीं मिलने की बात पर NCB ने कहा था कि एक्ट्रेस से कई प्लेटफॉर्म्स के जरिए कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो पाई। उन्हें फोन भी किया गया, लेकिन रेस्पॉन्स नहीं मिला।