Bag news – AMBALA
शिरोमणि अकाली दल हरियाणा किसानों के समर्थन में उतर आया है। बुधवार को अकाली दल हरियाणा के प्रधान सरणजीत सिंह सौंथा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की बैठक अम्बाला सिटी में हुई। इसमें तय किया गया कि अकाली दल 25 सितंबर को किसानों द्वारा बुलाए गए बंद में शामिल होगा। जिलाध्यक्ष हरकेश सिंह मोहड़ी ने कहा कि किसानों को दबाने का प्रयास केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। कहीं किसानों पर डंडे बरसाए जा रहे हैं तो कहीं उनपर पानी की बौछार की जा रही है। बैठक में उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह भानोखेड़ी, सचिव बलजिंद्र सिंह, मुख्य सचिव गुरमीत सिंह, अमरीक सिंह बरनाला, कुलदीप सिंह चीमा आदि मौजूद रहे।

डेमोक्रेटिक फ्रंट आज एसडीएम को सौंपेगा ज्ञापन
हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट द्वारा 3 विधेयकों के विरोध में वीरवार सुबह कैंट एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। चित्रा सरवारा की अगुवाई में यह ज्ञापन सुबह 11 बजे दिया जाएगा। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की जाएगी। वहीं, युवा नेता अतुल महाजन ने 3 अध्यादेश को किसान के लिए घातक बताया। उन्होंने कहा कि किसानों को मारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा दूसरे राज्यों व जिलों में किसान कैसे अपनी फसल बेच पाएगा, उसके पास क्या इतने साधन है। सरकार के नए नियम से कारपोरेट और बिचौलियों को फायदा होगा।