Bag news India
एसपी बालासुब्रमण्यम. जाने-माने सिंगर. जिन्हें एक जमाने में सलमान खान, संजय दत्त, रजनीकांत और कमल हासन की आवाज़ माना जाता था. साजन, मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों के ज्यादातर रोमांटिक गाने इन्हीं की आवाज से सजे हैं. ऐसे एसपी बालासुब्रमण्यम अब हमारे बीच नहीं रहे. 25 सितंबर को 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सलमान खान और कमल हासन समेत तमाम सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

40 हज़ार से ज़्यादा गाने गाए
एसपी बालासुब्रमण्यम एक सिंगर के साथ-साथ म्यूज़िक डायरेक्टर, डबिंग आर्टिस्ट और एक्टर भी रहे. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ जैसी अलग-अलग भाषाओं में 40 हज़ार से ज़्यादा गाने गाए. पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित हुए. प्लेबैक सिंगिंग के लिए छह बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीते. बॉलीवुड में फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजे गए. इंडियन सिनेमा में योगदान के लिए NTR नेशनल अवॉर्ड भी उन्हें मिल चुका है. 80 के दशक से कुछ साल पहले तक बाला हिंदी फ़िल्मों में गाने गुनगुनाते रहे. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का टाइटल गाना भी इन्होंने ही गाया था. हम बने तुम बने एक दूजे के लिए… जैसा हरदिल अजीज़ गीत इन्हीं की आवाज़ में सजा है.
बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. 5 अगस्त को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. तभी से उनका इजाल चल रहा था. डॉक्टरों ने बताया था कि बीती रात उनकी हालत बिगड़ गई थी. एसपी बालासुब्रमण्यम के चले जाने के बाद सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लोग कहते थे बाला की आवाज़ सबसे ज़्यादा सलमान खान पर जंचती थी.
सलमान ने इस तरह ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी,
एसपी बालासुब्रमण्यम सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया…आप हमेशा अपने दिए संगीत की विरासत में रहेंगे…मैं उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं…
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने लिखा,
बालू सर…आप सालों तक मेरी आवाज़ बने रहे… आपकी आवाज़ और आपकी याद मेरे साथ हमेशा रहेगी…मैं आपको बहुत मिस करूंगा…
एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया,
बालासुब्रमण्यम जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ। इस लॉकडाउन में मैंने उनके साथ एक वर्चुअल म्यूज़िक शो के दौरान बातचीत की थी। वो वैसे ही खुशनुमा थे… लाइफ सच में अनप्रेडिक्टबल है. मेरा प्यार और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है…
Categories: बॉलीवुड, Entertainment, Latest