Bag news India
विराट कोहली. टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैप्टन. IPL2020 में अभी तक कोहली क्लिक नहीं कर पाए हैं. उनका बल्ला एकदम नहीं बोल रहा. किंग्स XI पंजाब के खिलाफ तो हद ही हो गई. कोहली ने अपनी टीम को हराने में कोई कसर ही नहीं छोड़ी. उन्होंने मैच के शतकवीर KXIP के कैप्टन KL राहुल को दो-दो जीवनदान दिए.

राहुल इस मैच में IPL2020 के पहले शतकवीर बने तो इसमें कोहली का भी बड़ा रोल रहा. सबसे पहले तो उन्होंने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुन ली. इसके बाद मयंक अग्रवाल और राहुल ने उनके गेंदबाजों को धोना शुरू कर दिया. दोनों ने पहले छह ओवर्स में ही 50 रन जोड़ डाले. इसके बाद युज़वेंद्र चहल ने अग्रवाल को आउट किया लेकिन राहुल टिके रहे.
अग्रवाल के बाद निकलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल आए और चले गए. दूसरे छोर से राहुल का धमाल जारी रहा. 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 132-3 था. मैच का 17वां ओवर लेकर डेल स्टेन आए. उनकी पहली पांच बॉल्स पर सात रन बन गए, इसमें एक वाइड भी शामिल थी. ओवर की पांचवी लीगल डिलिवरी पर राहुल ने जोरदार छक्का जड़ दिया.
कोहली ने टपकाया
अब राहुल 83 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. स्टेन ने ओवर की आखिरी बॉल लेग स्टंप पर फुलटॉस फेंकी. राहुल ने इसे बाउंड्री की ओर उछाल दिया. बॉल सही से बल्ले पर नहीं आई और सीधे डीप मिडविकेट पर खड़े कोहली के पास पहुंची. कोहली बॉल के नीचे ही नहीं आ पाए और आसान कैच गिरा बैठे. यह कैच इतना आसान था कि शॉट खेलने के बाद राहुल रन के लिए भागे ही नहीं. जब कोहली ने कैच गिरा दिया तब उन्होंने दौड़कर सिंगल लिया.
राहुल ने इस पर सिंगल लेकर अपना स्कोर 84 पर पहुंचा दिया. अगला ओवर नवदीप सैनी के पास था. राहुल और नायर ने इस ओवर की पांच गेंदों पर 10 रन बटोर लिए. राहुल 89 रन पर खेल रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद को उन्होंने लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से उड़ाना चाहा लेकिन गेंद को टाइम नहीं कर पाए. कोहली भागते हुए इस बार बॉल के नीचे तक आ गए लेकिन दोबारा से कैच टपका बैठे.
18वें ओवर में जब कोहली ने यह कैच गिराया तब पंजाब का स्कोर 157-3 था. अगला ओवर स्टेन ने फेंका और राहुल ने इसमें तीन छक्के और दो चौके मार 26 रन बटोर लिए. शिवम दुबे द्वारा फेंके गए पारी के आखिरी ओवर में भी 23 रन आए. इन दोनों ओवर्स में 49 रन बटोर राहुल ने अपनी टीम को 206 के टोटल पर पहुंचा दिया. कोहली की दो ग़लतियों ने मैच पूरी तरह से पंजाब की ओर मोड़ दिया. अंत में पंजाब ने मैच को 97 रन से जीत भी लिया.