Bag news – Panipat
सेक्टर-25 स्थित मित्तल मेगा मॉल में तीन साल बाद फिर बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा थ। ग्राहक भेजकर पुलिस ने छापेमारी की। दो स्पा सेंटर से 11 युवतियां सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामान के साथ ही बंद कमरे में युवक-युवती भी आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं। कार्रवाई गुरुवार शाम 5:30 बजे हुई।

ग्राहक से सिग्नल मिलने के बाद पुलिस ने चारों ओर से पहले तो मित्तल मेगा मॉल को ही घेर लिया। फिर, नेचुलरल स्पा सेंटर और अर्बन स्पा सेंटर में छापेमारी की। डीएसपी सतीश कुमार वत्स, डीएसपी पूजा डाबला, थाना चांदनी बाग प्रभारी अंकित और सेक्टर 11-12 चौकी इंचार्ज वनीत ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई की। दोनों सेंटरों से 11 युवतियाें को पकड़ा गया। इसमें एक-दो विवाहित हैं। युवतियां परिजनों को मॉल में काम करने की बात कही थी। पानीपत और आसपास की रहने वाली हैं युवतियां: युवतियां पानीपत और आसपास की हैं। एक लड़की पिछले कुछ दिनों से अपनी दो सहेलियों के साथ स्पा सेंटर में आ रही थीं। रेड के दौरान पकड़े जाने पर वह रो-रोकर बेहाल थी। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसलिए वह यह काम करने लगी। प्रतिदिन 1500 से 2000 रुपए कमा लेती थी।
पुलिस को सेक्स रैकेट के बारे में कई दिन से मिल रही थी गुप्त सूचना
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि मॉल स्थित बेसमेंट में स्थित नेचुरल स्पा सेंटर और अर्बन स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। एसपी मनीषा चौधरी के निर्देश पर टीम बनाई गई। गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे एक युवक को 1500 रुपए (नोअ) साइन करके दिए गए। युवक नेचुरल स्पा सेंटर में पहुंचा। 1500 रुपए में सौदा तय हो गया। युवक एक कमरे में गया तो युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में दिखे। युवक ने पुलिस को मिस्ड कॉल से सिग्नल दिया। टीम ने मॉल के बेसमेंट को घेर लिया। दोनों स्पा सेंटर में एक साथ रेड मार दी। दोनों स्पा सेंटर बराबर में ही बने हुए थे।
दोनों संचालक गिरफ्तार
थाना चांदनीबाग एसएचओ अंकित ने दोनों संचालक विकास निवासी संजय कॉलोनी और संदीप निवासी घरौंडा के साथ-साथ ग्राहक आशु निवासी नगला पार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर केस दर्ज कर लिया है।
2017 में स्पा सेंटरों से 12 युवतियां पकड़ी थीं
19 अगस्त 2017 को तत्कालीन सीजेएम मोहित अग्रवाल ने भी बड़ी कार्रवाई की थी। फ्रो थाई स्पा हेल्थ केयर, ली थाई सपा हेल्थ केयर, द गोल्डन स्पा और ओसीएन एसपीए व हेल्थ केयर से 12 लड़कियां पकड़ी गई थी।