Bag news – Panchkula
हाल ही में रेडक्रॉस की ओर से पंचकूला समेत राज्य के सभी जिलों में ऑनलाइन फर्स्ट एड ट्रेनिंग की शुरूआत की गई है। ऑनलाइन सर्टिफिकेट ट्रेनिंग की शुरूआत करने के पीछे मकसद था फर्जीवाड़े को रोकने का। हैरानी की बात यह है कि लाइसेंस बनाने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट मुश्किल का सबब बना हुआ है। दरअसल, पंचकूला व कालका एसडीएम ऑफिस में रेडक्रॉस की ओर से जारी किए जा रहे ऑनलाइन सर्टिफिकेट को नहीं माना जा रहा है।

दोनों एसडीएम ऑफिस के सरल केंद्रों में ऑनलाइन फर्स्ट एड सर्टिफिकेट की किसी भी जानकारी नहीं होने की लोगों को बात बताया जा रहा है। साथ ही लोगों को पहले की तरह मैनुअली फर्स्ट एड ट्रेनिंग लाने को कहा जा रहा है। थककर इसकी शिकायत लोगों ने रेडक्रॉस के अधिकारियों से की। उसके बाद मामला सामने आया कि रेडक्रॉस की ओर से ऑनलाइन सर्टिफिकेशन को लेकर जिला प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी गई थी और उसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी की जा रही है कोशिश
रेडक्रॉस की ओर से सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी से बिना रेडक्रॉस फर्स्ट एड सर्टिफिकेट लिए लाइसेंस बनाने वालों के रिकॉर्ड मांगे जाएंगे। ताकि रेडक्रॉस की ओर से जिला प्रशासन की मदद से उन्हें ट्रेनिंग लेने के लिए कहा जाएगा।
फर्जीवाड़े की कई शिकायतें आ चुकी थीं
गौरतलब है कि सरकार की ओर से पिछले साल ही फर्स्ट एड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट लाइसेंस के लिए जरूरी होने का निर्देश जारी कर दिया गया था। उसके बाद से सर्टिफिकेट्स बनाने के दौरान कई फर्जीवाड़े की शिकायत आ चुकी थी। जिसके बाद रेडक्रॉस मैनेजमेंट की ओर से फर्स्ट एड ट्रेनिंग के बाद ऑनलाइन टेस्ट की शुरूआत की जा रही है ताकि किसी भी तरह की शिकायत की कोई जगह न हो।