Bag news
भारत के बिज़नेसमैन अनिल अंबानी पर लंदन की एक कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. उन्हें चीन के तीन बैंकों को करीब 5446 करोड़ रुपए चुकाने हैं और इसी को लेकर मामला कोर्ट पहुंचा है. इसी मामले में 25 सितंबर को अनिल अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये कोर्ट के सामने पेश हुए. कहा कि

“मेरे पास अब कोई अधिक महत्व वाली संपत्ति नहीं बची है. मेरे खर्च मेरी पत्नी और बाकी परिवार मिलकर उठा रहा है.”
बिज़नेस टुडे की ख़बर के मुताबिक उन्होंने ये भी कहा कि केस में लग रहा पैसा भी वो बीवी के गहने बेचकर चुका रहे हैं. कहा कि उनकी लाइफस्टाइल काफी सादी-सिंपल है. कोई नशा-पत्ती नहीं है और महंगी-महंगी गाड़ियां भी नहीं हैं..
क्या है केस?
दरअसल अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कॉम घाटे में है. पुराने लोन चुकाने को लेकर भी लगातार दबाव बढ़ रहा है. लोन चुकाने का ऐसा ही एक आदेश अनिल अंबानी को इस साल मई में लंदन की एक कोर्ट ने जारी किया था. कहा था कि चीन के तीन बैंकों को अनिल अंबानी 700 मिलियन डॉलर यानी 5446 करोड़ रुपए का भुगतान करें. कोर्ट ने पैसे चुकाने के लिए 21 दिन का समय दिया था. यह रकम बकाया लोन न चुकाने के मामले से जुड़ी है. जज नाइजल टियरे ने 22 मई को यह आदेश दिया. इसमें कहा कि साल 2012 में अनिल अंबानी ने तीन चीनी बैंकों से रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के लिए लोन लिया था. इसके लिए उन्होंने बैंकों को पर्सनल गारंटी दी थी. कोर्ट ने कहा कि अनिल अंबानी को गारंटी का सम्मान करना होगा. गारंटी के तहत 5446 करोड़ रुपए चुकाने होंगे. साथ ही तीनों बैंकों की ये केस लड़ने में जो लीगल फीस लगी है, वो भी अनिल अंबानी को ही चुकानी होगी.
कोर्ट ने ही अनिल अंबानी से ये भी कहा था कि वे हलफनामा दाखिल करके बताएं कि उनके पास दुनिया में कहां-कहां, कितनी-कितनी प्रॉपर्टी है. इसी केस को लेकर अब हुई सुनवाई में अंबानी ने बताया है कि उनके पास इतने पैसे बचे ही नहीं हैं कि वो बैंक का लोन चुका सकें.