बैग न्यूज़ – पानीपत
किसान आंदोलन व अव्यवस्थाओं के बीच अनाज मंडी में धान की आवक तेज हो गई है। किसानों व आढ़तियों को डर सता रहा है कि अब बारिश हुई ताे निकासी के पर्याप्त प्रबंध नहीं होने से फड़ों पर पड़ा धान उग सकता है, क्योंकि बरसाती पानी ढेरियों के बीच में ही जमा होगा। पानीपत अनाज मंडी में शनिवार को धान की आवक दोगुना से भी ज्यादा बढ़ गई। सुबह से शाम तक मंडी में 1509 किस्म की धान 16000 क्विंटल से भी ज्यादा पहुंची।

धान का रेट भी प्रति क्विंटल 1700 रुपए से 1950 रुपए के बीच रहा। इसका रेट 1888 रुपए प्रति क्विंटल तक तय किया हुआ है। धान में नमी व उसकी क्वालिटी के आधार पर रेट कम या ज्यादा हो रहे हैं। प्रधान धर्मबीर मलिक का आरोप है कि मार्केट कमेटी अधिकारी आढ़तियों व किसानों की सुविधाओं पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इनकी लापरवाही का ही परिणाम है कि इस बार बारिश हुई तो मंडी में बरसाती पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो पाएगी। एसोसिएशन की अधिकारियों को चेतावनी है कि अगर बरसाती पानी के कारण किसानों का नुकसान हुआ या धान फड़ों पर उगी तो लापरवाह मार्केट कमेटी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराएंगे।
मार्केट कमेटी अधिकारियों पर पुलिस केस की चेतावनी
अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन प्रधान धर्मबीर सिंह मलिक का कहना है कि मार्केट कमेटी अधिकारियों का रवैया अनाज मंडी को लेकर बहुत ही खराब है। अधिकारी आढ़तियों व किसानों की सुविधा में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। अनाज मंडी की दीवार किनारे बना नाला गंदगी व जंगली घास के कारण जाम हुआ पड़ा है। इसकी सफाई नहीं हो पाई है। वहीं नए नालों का भी निर्माण नहीं हो रहा है।
चौकीदार नहीं हाेने से रात में चोरी हो रही धान
प्रधान धर्मबीर मलिक, दुलीचंद, दिनेश, यशपाल ग्रोवर, बनी सिंह, मनोज व राजू समेत ने कहा कि पानीपत अनाज मंडी में एक भी चौकीदार नहीं है। इससे रात के समय धान चोरी होने का डर लगा रहता है। हमारी जिला प्रशासन व मार्केट कमेटी अधिकारियों से मांग है कि मंडी में कम से कम 10 चौकीदार लगाए जाएं।
चौकीदार लगाने की अप्रूवल नहीं आती
अनाज मंडी में चौकीदार लगाने की सकरार व मुख्यालय की ओर से कोई अप्रूवल नहीं आती है। इसके अलावा किसानों व आढ़तियों की सुविधाओं का हर तरह से ध्यान रख रहे हैं। किसानों की जो भी मांग है उन्हें पूरा किया जाएगा। – नरेश कुमार, सचिव, मार्केट कमेटी, पानीपत।