बैग न्यूज़ – पंचकूला
सुखदर्शनपुर का गौशाला व डॉग कैनाल हाउस पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा के विषय का पहला कारण शहर में लावारिस पशु और आवारा कुत्तों के लिए प्रोजेक्ट का समय पर पूरा नहीं होना। वहीं, दूसरा कारण वहां से गुजरने वाली सड़क पर माइनिंग की गाड़ियों की आवाजाही बंद कराना। पिछले करीब दो हफ्तों से निगम की टीम के पहरेदारों ने सुखदर्शनपुर डॉग कैनाल हाऊस व गौशाला से लगती सड़क को माइनिंग ठेकेदारों को लिए बंद कर दिया है। हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से कैनाल हाऊस व गौशाला का दौरा किया गया था और वहां पर स्थानीय लोगों ने उन्हें माइनिंग ठेकेदार की ओर से गांव की जमीन व रास्ते का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत दी थी।

जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही प्रशासनिक, पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों को माइनिंग की गाड़ियां सुखदर्शनपुर गांव के लोगों की जमीन व गांव के रास्ते से न गुजरे इसे सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही बिना परमिशन वाली जमीन पर अवैध माइनिंग न हो इसे भी सुनिश्चित करने को कहा। दोनों रास्तों को बंद कर दिया है: नगर निगम ईओ जरनैल सिंह ने बताया कि शामटू नदी से खनन की गाड़ियां सुखदर्शनपुर गौशाला होते हुए जाती है। निगम की ओर से कार्रवाई करते हुए दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया है। खनन ठेकेदारों को पहले तो नगर निगम के रास्ते से खनन की गाड़ियां ले जाने के लिए परमिशन लेने को कहा है और उसके बाद ही गाड़ियों को गुजरने दिया जाएगा। खनन का ठेका विभाग की ओर से दिया गया है और हमारा उसमें कोई रोल नहीं बनता। रास्ते की परमिशन लेकर गाड़ियां ले जा सकते हैं। शामलात जमीन पर खनन न हो इसके लिए हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई की गई है। शामलात जमीन में अवैध माइनिंग को रोको: हाईकोर्ट…बरवाला के गांव शामटू के नदी के पास शामलात जमीन में चल रही खनन को लेकर हाईकोर्ट ने यूएलबी के अधिकारियों को फटकार लगाई है।
कोर्ट ने यूएलबी को आदेश जारी करते हुए कहा कि शामटू गांव के नदी के पास खसरा नंबर 48 जो कि शामलात जमीन है उस पर होने वाली माइनिंग को रोके और उसकी रिपोर्ट बनाकर भेजे। जिसके बाद नगर निगम की ओर से उक्त जमीन पर खनन को रोकने के लिए रास्ते को ही बंद कर दिया।
निगम ने ये की है कार्रवाई…गांव श्यामटू की नदी पर खनन विभाग की ओर से 10 साल की लीज पर खनन का ठेका दिया गया है। वहां से खनन की गाड़ियां सुखदर्शनपुर के गौशाला व डॉग कैनाल हाऊस के साथ लगती हुई सड़क से गुजरती थी। हाईकोर्ट के आदेश व लोगों की शिकायत के बाद निगम की ओर से पहले तो गौशाला के साथ वाली सड़क को गड्ढा खोद कर बंद किया गया।
उसके बाद खनन ठेकेदारों ने डॉग कैनाल हाउस के समीप से सड़क निकाली। जिसे बाद में नगर निगम की ओर से बंद कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक माइनिंग ठेकेदार व नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी के बीच इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ।