Bag news
स्वर कोकिला लगा मंगेशकर का आज जन्मदिन है
करोड़ों दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर आज 91 साल की हो गई हैं

स्वर कोकिला लता मंगेशकर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में अपनी नायाब गायकी के लिए फैंस के दिनों पर राज करती हैं। ये हर कोई जानता है कि लता मंगेशकर देश के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। 28 सितंबर, 2020 को लता मंगेशकर 91 साल की होने जा रही हैं। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर में हुआ था। लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक क्लासिकल सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट थे।लता मंगेशकर का जन्म के वक्त नाम ‘हेमा’ रखा गया था, लेकिन कुछ साल बाद अपने थिएटर के एक पात्र ‘लतिका’ के नाम पर, दीनानाथ जी ने उनका नाम ‘लता’ रखा था। आइए सुनते हैं लता के जन्मदिन पर कुछ खास नगमें-
शोर फिल्म का इक प्यार का नगमा है मौजो की रवानी है…फैंस को आज भी जमकर पसंद आता है। ये गाना लता मंगेशकर ने गाया था
जब लता मंगेशकर ने ए मेरे वतन के लोगों गाया तो हर किसी आंखे नम हो गईं। ये गाना आज भी आंखो में पानी दे जाता है।
लताजी को पद्म भूषण (1969), दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989) , और पद्म विभूषण(1999) से भी नवाजा जा चुका है। साल 2001 स्वर सम्राज्ञी ‘लता मंगेशकर को ‘भारत रत्न’ से भी नवाजा जा चुका है।
Categories: Entertainment, Latest, National