Bag news –
आईपीएल 2020. हर बढ़ते दिन के साथ और भी सांसें रोकने वाला होता जा रहा है. सीज़न का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मैच टाई हुआ और आखिर में सुपरओवर में बैंगलोर ने मुंबई को हरा दिया.

मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और बैंगलोर को पहले बैटिंग के लिए बुला लिया. बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 201 रन बनाए. आरसीबी के लिए सबसे ज़्यादा रन एक बार फिर एबी डीविलियर्स ने बनाए. उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली. पड्डीकल और फिंच दोनों ने अर्धशतक बनाए.
जवाब में मुंबई ने भी 20 ओवर में 201 रन बनाए. ईशान किशन ने शानदार 99 और पोलार्ड ने 60 रन की नॉट-आउट पारी खेली. लेकिन मैच को जीतते-जीतते किस तरह से मुंबई की टीम हार गई. इस पर बात करते हैं.
डीविलियर्स, पड्डीकल और फिंच ने विराट को टेंशन से बचा लिया
इस मैच का मैच पलटू मोमेंट कौन सा रहा:
मुंबई की टीम ने 78 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. किशन और पोलार्ड क्रीज़ पर थे. दोनों धीरे-धीरे खेल रहे थे. 16 ओवर खत्म हुए और मुंबई को अब जीतने के लिए 24 गेंदों में 80 रन चाहिए थे.
लेकिन पारी के 17वें ओवर में कोहली ने ज़म्पा को गेंद दी. उन्होंने इस ओवर में 27 रन लुटा दिए. अब 18 गेंदों में जीतने के लिए 53 रन चाहिए थे. कप्तान ने चहल को ओवर दिया. लेकिन ये क्या, चहल ने भी ओवर में 22 रन लुटा दिए.
17वें और 18वें सिर्फ दो ओवरों में 49 रन आ गए और मैच एका-एक पलट गया.
अब मुंबई मैच को जीतती दिख रही थी. 12 गेंदों में सिर्फ 31 रन चाहिए थे. यहीं से मैच पलटना शुरू हो गया. कप्तान कोहली ने नवदीप सैनी को ओवर दिया. लेकिन सैनी ने इस ओवर में लाजवाब बॉलिंग की और पोलार्ड और ईशान किशन को बुरी तरह से बांध दिया. ओवर से सिर्फ छह सिंगल और एक छक्का आया.
इस ओवर में सिर्फ 12 रन आए और आखिरी ओवर के लिए 19 रन बचे. इस एक ओवर ने मैच के मोमेंटम को मुंबई से छीनकर आरसीबी की तरफ डाल दिया. नवदीप सैनी ने 19वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाज़ी से मैच को पलट दिया.
आखिरी ओवर में इसुरू उडाना ने भी मुंबई को जीतने नहीं दिया और मैच टाई हो गया.
बाद में सुपरओवर में आरसीबी ने आसानी से आठ रन के टार्गेट को चेज़ कर लिया.