Bag news –
कोरोना महामारी के बीच बरोदा उपचुनाव कराया जाएगा। नामांकन पत्र जमा कराने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी। अधिक भीड़ एकत्र नहीं हो, जिससे कोरोना संक्रमण फैले। चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन पत्र जमा कराने का भी विकल्प दिया है। ऑनलाइन नामांकन पत्र जमा कराने के बाद प्रत्याशी को एक बार चुनाव अधिकारी के समक्ष पेश होना पड़ेगा। इसके अलावा भी चुनाव आयोग ने भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की है।

नामांकन पत्र जमा कराते समय प्रत्याशी आमतौर पर शक्ति प्रदर्शन करते हैं। हजारों की भीड़ एकत्र किए जाने से रोड तक जाम हो जाते हैं। फिलहाल कोरोना काल चला हुआ है। अधिक भीड़ एकत्र होने पर कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है। इसलिए प्रशासन द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने के नियम की पालना करने की अपील की जा रही है। चुनाव आयोग ने भी इसी के दृष्टिगत गाइडलाइन जारी की है। जिसके अंतर्गत कोई भी प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा कराने के लिए ऑनलाइन और कार्यालय में आकर आवेदन कर सकता है।
चुनाव कार्य: 16 कर्मी व अधिकारी की लगाई ड्यूटी
चुनाव संबंधी कार्य समय पर निपटाने के लिए 16 अतिरिक्त कर्मचारी व अधिकारी की ड्यूटी लगाई हैं। बुधवार को बरोदा विधानसभा क्षेत्र के आरओ आशीष वशिष्ठ ने कर्मचारी और अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। एप पर दर्ज होने वाली शिकायतों की जांच करेंगे। वहीं, नामांकन के बारे में जानकारी लेनी है तो वह कार्यालय में आकर प्राप्त कर सकते हैं।