BAG NEWS-

1 अक्टूबर से पॉलिटेक्निकल डिप्लोमा के छात्रों के एग्जाम शुरू हुए हैं, जोकि एचएसबीटीई बॉर्ड के अंतर्गत आते हैं, उनके ऑनलाइन एग्जाम Wheebox.com/hsbte वेबसाइट कंडक्ट कर रही है। परन्तु आज से शुरू हुई इन परिक्षाओं में बहुत से छात्रों को वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद भी अपना प्रश्न पत्र नहीं मिला, जिस वजह से वह परीक्षा नहीं दे पाए। ऑनलाइन वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी गलत पाई गई। जब अम्बाला पॉलटेक्निकल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जो छात्र तकनीकी दिक्कतों के कारण परीक्षा नहीं दे पाए, उनके लिए संस्थान ने एचएसबीटीई बॉर्ड को लेटर लिख दिया है।
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो नंबर निकला गलत
छात्रों ने वेबसाइट पर दिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर प्रश्न पत्र न मिलने की शिकायत करनी चाही तो वह नंबर किसी और के पास जाकर मिला यानि वेबसाइट पर वह नंबर गलत दिया हुआ था।
छात्र बगैर परीक्षा के पास हों या दोबारा परीक्षा ली जाये: छात्र संगठन
कुरुक्षेत्र से डीएएसएफआई छात्र संगठन के चेयरमैन मनीष रंगा ने प्रश्न पत्र न मिलने की इस समस्या पर कहा कि ऑनलाइन एग्जाम के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ धोखा हो रहा है। वेबसाइट की गड़बड़ी की वजह से जिन छात्रों का पेपर नहीं हुआ उसका जिम्मेदार कौन होगा ? उनकी मांग है कि इन छात्रों को दोबारा से परीक्षा का अवसर दिया जाये, नहीं तो बिना परीक्षा के ही इन्हें पास किया जाये।
Categories: Ambala, Education, Haryana, Kurukshetra