BAG NEWS-

फतेहाबाद जिले में जैसे-जैसे धान फसल की कटाई हो रही है वैसे वैसे पराली जलाए जाने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। जिला फतेहाबाद में अब तक 23 जगहों पर पराली जलाए जाने की जानकारी सामने आई है और लगातार पराली जलाने की घटनाओं के बढ़ने पर फतेहाबाद के डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने सख्त एक्शन लिया है। 23 जगहों पर पराली जलाए जाने की घटनाओं को लेकर 6 गांव के सरपंच और 19 नंबरदारों को नोटिस जारी किया गया है। इनके अलावा संबंधित एडीओ, ग्राम सचिव, पटवारी और तहसीलदार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
डीसी ने कहा कि पराली प्रबंधन को लेकर सरकार की ओर से कई तरह की फैसिलिटी किसानों को दी गई है और किसान इन फैसिलिटी इसका फायदा लेकर पराली का निस्तारण कर सकता है लेकिन फिर भी कुछ किसान पराली को आग लगाने से बाज नहीं आ रहे।
डीसी ने कहा कि धारा 144 लागू की गई है और जो भी किसान फसल अवशेषों को आग लगाएगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीसी ने कहा कि इन 23 जगहों पर अपराधी जलाए जाने की जानकारी कंफर्म हुई है उसकी रिपोर्ट तैयार की गई है और पॉल्यूशन बोर्ड को दोषी किसानों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने और जुर्माने संबंधी कार्यवाही के लिए लिखा गया है।
डीसी ने कहां की पराली में आग लगाए जाने के संबंध में जो भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरते का उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। डीसी ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि पराली निस्तारण के लिए प्रशासन हर तरह की मदद के लिए उपलब्ध है लेकिन कोई भी किसान पराली को आग ना लगाए, क्योंकि पराली को आग लगाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है और भूमि की उर्वरा शक्ति भी कमजोर होती है।