Bag news –
सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनके परिवार के वकील ने एम्स की रिपोर्ट पर ही सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर से रिक्वेस्ट की है कि वह नई फॉरेंसिक टीम बनाकर दोबारा मामले की जांच कराएं. सुशांत के परिवार के वकील ने और क्या कहा है, आइए जानते हैं-

ट्वीट करके जताई नाराजगी
सुशांत राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने एम्स की रिपोर्ट को अधूरा बताया. उन्होंने कहा कि टीम ने सुशांत की बॉडी की वास्तविक जांच न करके फोटोग्राफ्स पर भरोसा किया। एडवोकेट विकास सिंह ने ट्वीट करके कहा,
‘एम्स की रिपोर्ट से काफी दुख हुआ. सीबीआई डायरेक्टर से नई फॉरेंसिक टीम गठिन करने का अनुरोध करने जा रहा हूं. एम्स की टीम बॉडी की गैरमौजूदगी में ऐसे निर्णायक रिपोर्ट कैसे दे सकती है? वो भी कूपर हॉस्पीटल की उस बेकार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर, जिसमें मौत का समय तक दर्ज नहीं किया गया.’ इससे पहले, विकास सिंह ने कहा था, ‘एम्स की टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने मुझे काफी समय पहले ही बताया था कि मेरी तरफ से भेजे गए फोटो से यह 200 फीसदी स्पष्ट है कि सुशांत की मौत गला दबाने से हुई है, न की उन्होंने खुदकुशी की।’
एम्स की रिपोर्ट में क्या था?
एम्स की फॉरेंसिक टीम ने 29 सितंबर को सीबीआई को सौंपी रिपोर्ट में कहा था कि सुशांत की मौत रस्सी पर लटकने की वजह से हुई थी, और ये खुदकुशी का मामला है. रिपोर्ट में कहा गया था कि सुशांत के शरीर पर लटकने के अलावा और कोई चोट नहीं मिली. कोई नशीले तत्वों की मौजूदगी भी नहीं पाई गई. इस तरह रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या या फिर जहर देकर मारने जैसी आशंकाओं को दरकिनार किया गया था.
एम्स के लीड फॉरेंसिंक इन्वेस्टिगेटर ने कहा – ये आत्महत्या है
बाद में, इंडिया टुडे से बात करते हुए सुशांत की मौत की जांच करने वाली फॉरेंसिक टीम के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा था, “हमें भी शुरुआत में सुशांत सिंह मामले में आशंकाएं थीं. हमने हर तरह की शंका को दिमाग में रखकर जांच की. अब हमें अब इसमें किसी तरह की शंका नहीं है कि यह आत्महत्या है. जांच करने वाले बोर्ड में एम्स के 7 सीनियर हैं. सभी डॉक्टरों का मानना है कि सुशांत सिंह की मौत आत्महत्या है न कि मर्डर.”
Categories: National