bag news – Kaithal

कॉलेज में दाखिले के लिए दो दिन शेष रहे गए हैं। पहली कट ऑफ में नाम आने वाले विद्यार्थी गुरुवार तक फीस जमा करवा सकते हैं। उसके बाद दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होगी। दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद जिला के ज्यादातर कॉलेज में आधी से ज्यादा सीटें खाली हैं। इसी स्थिति को देखते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग दाखिला फीस जमा करवाने के लिए दो बार समय भी बढ़ा चुका है।
पहले पांच अक्टूबर तक दाखिला फीस जमा करवा सकते थे, जिसे बाद में एक दिन बढ़ाकर छह अक्टूबर किया और अब इसे दो दिन बढ़ाकर आठ अक्टूबर कर दिया है। शहर के कॉलेजों में अब तक सबसे ज्यादा दाखिले आरकेएसडी कॉलेज में हुए हैं। यहां बीए व स्नातक के कोर्सों की 1300 सीटें हैं, जिनमें मंगलवार दोपहर तक 653 दाखिले हो चुके हैं। बी.कॉम में सबसे ज्यादा 68.12 प्रतिशत सीटों पर दाखिलें हो चुके हैं, जबकि बीए की 61.25 प्रतिशत सीटों पर दाखिले हुए।

आज जारी होगी सरकारी व प्राइवेट आईटीआई की पहली कट ऑफ लिस्ट
कैथल| बुधवार को प्रदेश की सरकारी व प्राइवेट आईटीआई की सीट अलॉटमेंट व मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की जाएगी। दाखिला प्रक्रिया को सभी संस्थानों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरकारी आईटीआई कैथल के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्हें दाखिला संबंधी जरूरी हिदायतों के बारे में बताया। बुधवार से ही सीट अलॉटमेंट होने के साथ ही विद्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का कार्य भी शुरू हो जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का कार्य भी ऑनलाइन किया जाएगा तथा इसके उपरांत फीस भी ऑनलाइन ही जमा करवाई जा सकेगी।
जिन विद्यार्थियों को 7 अक्टूबर को सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें चाहिए कि वे 7 अक्टूबर को ही अपने डॉक्यूमेंट की वेरीफिकेशन करवाएं ताकि उनका दाखिला हो सके। पहली सूची में जिन विद्यार्थियो का नाम नहीं आया है, उनको 14 व 15 को पोर्टल पर अपनी च्वाइस बदलने का मौका दिया जाएगा। इसके उपरांत ही वे दूसरे चरण की मेरिट सूची में भाग ले सकेंगे।