bag news – Haryana

शहर के वार्ड-15 स्थित आदर्श कॉॅलोनी में अपने घर से 19 सितंबर को ई-रिक्शा लेकर काम पर गए युवक सचिन का शव दिल्ली स्थित समयपुर बादली एरिया से मिल है। परिजनों ने एक पड़ोसी सहित तीन युवकों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर इकट्ठे होकर डेडबॉडी के साथ थाना में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।
मृतक के पिता सुबे सिंह ने बताया कि उसका 19 वर्षीय बेटा सचिन असंध में ई-रिक्शा चलाता था। वह 19 सितंबर को ई-रिक्शा लेकर गया था, लेकिन शाम को वापस नहीं लौटा। जब वापस नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। बाद में असंध बस स्टैंड के पास से 20 सितंबर को ई-रिक्शा तो मिला, लेकिन उसके बेटे का कोई सुराग नहीं लगा। पिता सुबे सिंह ने आरोप लगाया कि उसके बेटे सचिन की उनके पड़ोस के एक युवक सहित दो अन्य उसके साथियों ने हत्या कर नहर में शव फेंका है। परिजनों का आरोप है कि वह असंध पुलिस को भी आरोपियों के नाम बता चुके हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़कर छोड़ चुकी है।
मृतक के परिजन बोले- पुलिस नहीं कर रही हत्या का केस दर्ज
मृतक के पिता सूबे सिंह की शिकायत पर असंध पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। परिजनों ने पुलिस को पड़ोस के रहने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उससे सख्ताई से पूछताछ करने के बजाए उसे छोड़ दिया। वहीं परिजन महेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने समयपुर बादली नहर से शव 24 सितंबर को बरामद कर लिया।
उन्हें इसकी सूचना 5 अक्टूबर को दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि सचिन की उनके पड़ोसी सहित दो अन्य ने हत्या की है, वे सचिन के साथ ही रहते थे। किसी बात काे लेकर इनकी कहासुनी हुई और उसकी हत्या कर दी, लेकिन पुलिस अब हत्या का केस दर्ज नहीं कर रही है। इसी को लेकर परिजन दिल्ली से डेडबॉडी लेकर सीधे घर से थाने पहुंचे। यहां असंध पुलिस के खिलाफ रोष जताया।
जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी
युवक की गुमशुदगी की शिकायत पर 22 सितंबर को गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। दिल्ली में नहर से डेडबॉडी मिली है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मामले में गहनता से जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। जगबीर सिंह, थाना प्रभारी।