Bag news –
बरोदा उपचुनाव शांतिपूर्ण व्यवस्था में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लाइसेंसी हथियार जमा कराएं जा रहे हैं। लाइसेंस धारकों को हथियार संबंधित थाना में जमा कराने का बुधवार तक का समय दिया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार सोमवार तक करीब 925 हथियार जमा हो चुके हैं।

लाइसेंस जमा नहीं कराने पर पुलिस प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चुनाव की घोषणा होने के बाद जिन लोगों ने हथियार का लाइसेंस बनवाया हुआ है, उसको हथियार संबंधित थाना में आकर हथियार जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बरोदा हल्के के अधिकांश गांव सदर थाना गोहाना और बरोदा थाना के अंतर्गत आता है। शहर भी बरोदा हल्के से सटा हुआ है। तीनों ही थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में करीब 1872 लोगों ने हथियारों के लाइसेंस बनवाएं हुए हैं। चुनाव के दौरान इन हथियारों का कोई दुरूपयोग नहीं करे, इसलिए सभी लाइसेंस धारकों के लाइसेंस जमा कराए जा रहे हैं। प्रशासन ने लाइसेंसधारकों को सात अक्टूबर तक हथियार जमा कराने का समय दिया है।
हथियार जमा कराने के लिए फोन करके बुला रहे कर्मचारी
पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा ने थाना प्रभारियों को सभी लाइसेंसी हथियार जमा करने के निर्देश दिए हैं। लोगों को इसकी सूचना भी दे दी गई हैं। जिन लोगों ने हथियार जमा नहीं कराया है, थाना प्रभारी ने उनके पास फोन करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हैं। जिससे निर्धारित समयावधि तक सभी हथियार जमा हो सके। थाना को कितने लाइसेंस जमा हुए हैं, प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
असलहा जमा न कराने पर होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
आगामी 3 नवंबर को होने वाले बरोदा उपचुनाव के मद्देनजर थाना प्रभारी वजीर सिंह ने अपने इलाके के असलहा धारकों को असलहा जमा करवाने के लिए निर्देश जारी किए है। असलहा जमा करवाने के लिए अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है। निर्धारित अवधि में लाइसेंसी असलहा जमा न करवाने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
सात अक्टूबर तक जमा कराना होगा हथियार
बरोदा उपचुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनी रही, इसलिए लाइसेंस धारकों को सात अक्टूबर तक हथियार जमा कराने के निर्देश दिए हुए हैं। जिन्होंने हथियार जमा नहीं कराएं हैं, उन्हें फोन करके हथियार जमा कराने के लिए कहा जा रहा। -महीपाल, प्रभारी, थाना शहर, गोहाना
Categories: Haryana