bag news – Kaithal

पहली लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में दाखिला लेने के लिए एक दिन शेष है। गुरुवार तक ही विद्यार्थी दाखिला फीस जमा करवा सकते हैं। शनिवार 10 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों के नाम पहले कट ऑफ में आ चुका है, उन्हें दूसरी कट ऑफ लिस्ट में मौका नहीं मिलेगा।
हालांकि कॉलेजों में अभी बड़ी संख्या में दाखिला के लिए सीटें खाली हैं। आरकेएसडी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. संजय गोयल ने बताया कि ही सभी मुख्य संकायों की ज्यादातर सीटों पर दाखिला हो चुके हैं। अगर कुछ सीटें बचती हैं तो दूसरी लिस्ट से भरी जाएंगी।