bag news – Panipat

कचरौली गांव में बैंक मित्र शाखा में बुधवार को नकाबपोश दो लुटेरे संचालक को गोली मारने की धमकी देकर दाे मिनट में 80 हजार रुपए से भरे 3 बैग व मोबाइल लूटकर बिना नंबर की बाइक से भाग गए। सदर थाना पुलिस और सीआईए ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमराें की फुटेज लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
कचरौली निवासी सतीश कुमार पुत्र चंद्रभान ने बताया कि अड्डे के पास उनकी ईको बैंक से संबंधित बैंक बीसी (बैंक मित्र शाखा) है। बुधवार को भांजा 23 वर्षीय सुनील बैठा था। दोपहर करीब 1:31 बजे बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर दो लुटेरे आए। तब कोई ग्राहक नहीं था, पास की दुकान भी बंद थी। एक लुटेरा बोला कि तेरे पास कितना कैश है।
सुनील ने कहा कि अभी मशीन नहीं चल रही है और कैश भी नहीं है। इतने में ही एक लुटेरे ने सुनील पर पिस्तौल तान दी और बाेले कि जितना भी कैश है दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। तभी उसका साथी गाली देते हुए बोला कि इस साले को गोली मार दो, तभी कैश मिलेगा। लुटेरे 80 हजार रुपए व डॉक्यूमेंट से भरे 3 बैग व मोबाइल लूटकर ले गए।
बैंक से आधा घंटे पहले लाया था कैश, रेकी की आशंका
सुनील वारदात से करीब आधा घंटे पहले ही बाबरपुर के पास ईको बैंक से 67 हजार रुपए कैश लाया था। शाखा में 15 हजार रुपए पहले से थे। 15 हजार में से दो हजार एक युवक को दिए। एक बैग में 67 और दूसरे में 13 हजार रुपए रखे थे। तीसरे में डॉक्यूमेंट व अन्य सामान था। आशंका है कि बदमाश बैंक से पीछा करके आए और वारदात करके भाग गए।
दोनों लुटेरों ने लगा रखा था मास्क
दोनों लुटेरों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। वे लोकल भाषा बोल रहे थे। एक लुटेरे ने मुंह में रुमाल लगाया था और उसके ऊपर हेलमेट था। जबकि दूसरे नेे सिर में गमछा बांध रखा था और मुंह पर मास्क लगा रखा था।