Bag news –
सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के खतरनाक माने जाने वाले आतंकी कमांडर रियाज नायकू के साथी समेत 3 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इन्होंने कल भाजपा नेता गुलाम कादिर पर हमला किया था। इसमें पीएसओ शहीद हो गया था। इस बीच ये आतंकी बचकर भाग गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ शोपियां जिले के सुगन इलाके में हुई। सूचना मिली थी कि सुगन इलाके में आतंकी छिपे हैं। सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। करीब 12 घंटे चली मुठभेड़ में मारे गये 3 आतंकियों में से एक की पहचान शब्बीर अहमद के तौर पर की गई है। शहीद हुए जवान का नाम अल्ताफ हुसैन है।
Categories: National