Bag news –

10 अक्टूबर यानी कल से रेलवे में सीटों के रिजर्वेशन को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. हालांकि अभी रेलवे की सर्विस कोरोना काल से पहले ही तरह शुरू नहीं हो रही है, लेकिन टिकट बुकिंग से जुड़े कुछ जरूरी नियम-कायदों को पहले की तरह बहाल किया जा रहा है. आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में.
# सेकेंड रिजर्वेशन चार्ट से पहले भी ट्रेन टिकट बुक की जा सकेगी. यह चार्ट ट्रेन छूटने के वक्त से आधा घंटे से 5 मिनट पहले तैयार किया जाता है. कोरोना के चलते इस वक्त को बदलकर 2 घंटे कर दिया गया था. मतलब अब ट्रेन छूटने के टाइम से 5 मिनट पहले भी टिकट बुकिंग हो सकेगी.
# पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के शेड्यूल टाइम से 4 घंटे पहले तैयार कर लिया जाता है. अगर कैंसिलेशन की वजह से सीटें खाली होती हैं तो दूसरा चार्ट आने से पहले इन सीटों को रेलवे काउंटर या ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा.

# दूसरा रिजर्वेशन चार्ट आने के बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं तो ऑनलाइन और रेलवे काउंटर से टिकट बुक कराए जा सकेंगे.
# दूसरा रिजर्वेशन चार्ट आने पर भी टिकट कैंसल किया जा सकता है. रिफंड की सुविधा रेलवे के नियमानुसार दी जाएगी.
कोरोना को देखते हुए सरकार ने ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी. उसके बाद से सीमित संख्या में ट्रेनें चल रही हैं. मकसद यही था कि सिर्फ वही लोग यात्रा करें, जिनका ऐसा करना बहुत जरूरी हो. पिछले कुछ महीनों से सरकार का फोकस लॉकडाइन से बाहर आने पर रहा है. आगे त्योहारों के सीजन को देखते हुए रेलवे अब 39 जोड़ी स्पेशल ट्रेन शुरू कर रही है. ये ट्रेनें 15 अक्टूबर से शुरू होंगी.
पहली प्राइवेट तेजस भी 17 से
IRCTC ने पहली प्राइवेट तेजस ट्रेन 17 अक्टूबर से चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेन लखनऊ-दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई रूट पर चलेंगी. कोरोना की वजह से 7 महीने तक यात्री ट्रेनों का संचालन ठप रहने के बाद ये शुरूआत की जा रही है. देश में अभी भारतीय रेलवे ट्रेनों का संचालन करता है, लेकिन पहली बार रेलवे ने 150 ट्रेनों को प्राइवेट कंपनियों से चलवाने का ठेका दिया है. इसी के तहत IRCTC की तीसरी प्राइवेट तेजस काशी महाकाल एक्सप्रेस होगी, जो इंदौर-वाराणसी रूट पर चलेगी.
Categories: National