बैग न्यूज़ – कैथल

कॉलेजों में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार 10 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें उन्हीं विद्यार्थियों के नाम आएंगे, जिन्हें पहली लिस्ट में किसी कॉलेज में दाखिला लेने का मौका नहीं मिला। पहली कट ऑफ में नाम आने वाले विद्यार्थियों द्वारा दाखिला फीस जमा करवाने का समय समाप्त हो चुका है।

विभाग ने पहली लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को गुरुवार तक दाखिला फीस जमा करवाने का समय दिया था। लिस्ट में नाम आने के बावजूद जिन विद्यार्थियों ने किसी भी कारण से दाखिला फीस जमा नहीं करवाई, उन्हें दूसरी लिस्ट में कोई मौका नहीं दिया जाएगा। अब ओपन मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार करना पड़ता। दो लिस्ट जारी होने के बाद भी सीटें खाली रहती है तो ओपन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।