bag news – Panipat

बबैल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को ग्रामीणों ने पहले घरों में बंद करके बंधक बनाया फिर दौड़ा-दौड़ाकर भी पीटा। महिलाओं ने गलियों में कर्मचारियों को घेकर थप्पड़ भी बरसाए और कपड़े भी फाड़ डाले। सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के मोबाइल छीनकर सभी वीडियाे डिलीट भी कर दी और मोबाइल भी तोड़ डाले। टीम में शामिल विजिलेंस व बिजली कर्मचारी जैसे तैसे हाथ-पैर जोड़ जान बचाकर आए।
सेक्टर-13/17 थाना में पहुंचकर सारी व्यथा बताई। पुलिस ने 7 नामजद व 40 अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ मारपीट करने व बंधक बनाने की शिकायत मिल चुकी है। 7 नामजद व 40 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
एसएसए बलबीर ने सुनाए दहशत के वो पल
एसएसए बलबीर की जुबानी सुने दहशत के वो पल: हम एक गाड़ी में 8 कर्मचारी थे। गांव में करीब 11 बजे पहुंचे। टीम में जेई अजीज, एएफएम राधा कृष्ण, विजिलेंस से एसी संदीप व सतवीर समेत अन्य साथी थे। बबैल गांव में एक जगह 2 चोरी पकड़ने के बाद दोपहर 1:00 बजे गढ़सरनाई रोड पर बबैल गांव की ही फिरनी पर पहुंचे। यहां पर 4 घरों में बिजली चोरी मिली। चारों घराें में चोरियां पकड़ी। पूरे घटनाक्रम की अपने मोबाइल में वीडियो बनाई थी। इसी दौरान 20 से ज्यादा युवक अचानक लाठी डंडों से लैस होकर आए। जब तक हम कुछ समझ पाते, तब उनके समेत महिलाओं व युवतियों ने भी हम पर हमला कर दिया।
मेरे समेत 4 साथियों को कमरों में बंद कर दिया और 4 के साथ सड़क व गलियों में दौड़ा-दौड़ा कर खूब पीटा। मौके पर जमा लोगों में शायद ही कोई ऐसा आदमी, महिला, युवक या युवती हो, जिसने हमें न मारा हो। हर किसी ने लात घूंसे से जमकर पिटाई की। महिलाओं ने हमारे कॉलर पकड़-पकड़ कर कपड़े फाड़े। ऐसा व्यवहार तो किसी चोर के साथ भी नहीं किया जाता। हमारे सभी के मोबाइल छीनकर वीडियो व फोटो सब डिलीट कर दिए। हम इतना डर गए थे कि दोबारा गांव की ओर मुड़े तक नहीं। सीधा गढ़सरनाई पहुंचे। यहां से बरसत रोड और सेक्टर 13/17 से होते हुए तहसील कैंप के रास्ते से सेक्टर-6 स्थित सेक्टर-13/17 थाना पहुंचे।
पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का केस
बिजली कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें बंधक बनाने व पीटने में कुलदीप व पत्नी-बेटा, राजू व उसकी पत्नी, जोगेंद्र उसकी पत्नी व उसका बेटा मोनू, रघबीर व उनकी पत्नी, कृष्ण व उसकी मां और पत्नी, कर्मबीर, जसमेर ने मारपीट की। छाजपुर सब डिविजन के जेई मनोज कुमार की शिकायत पर 7 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।