Bag news –
दवा लेकर वापस चंडीगढ़ जाने के लिए सुल्तानपुर के पास बस की इंतजार कर रहे युवक को एक एक्टिवा सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे पास ही के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अमित कुमार निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है।

इसी प्रकार कालका चौक के पास कैंटर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक 28 वर्षीय जितेंद्र निवासी सहारनपुर की मौत हो गयी। जितेंद्र अम्बाला छावनी में अपने दोस्त राहुल गौतम के पास आया हुआ था। वह दोस्त के भार्ई साहिल के साथ बाइक पर किसी काम से अम्बाला शहर आ रहा था कि हादसा हो गया। हादसे में घायल साहिल को चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
Categories: Haryana