Bag news –

हमारे किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं, जो हमारी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती हैं। हम इन चीजों का रोजाना इस्तेमाल करते हैं, परंतु हमें इनके फायदों के बारे में पता नहीं होता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको किचन में रखी कुछ चीजों के बारे में बताएंगे, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। हम आपको ये भी बताएंगे कि स्किन को हेल्दी रखने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल कैसे करना है।
टमाटर

टमाटर लगभग हर किसी के किचन में उपलब्ध होता है। टमाटर स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आपकी त्वचा ज्यादा धूप की वजह से झुलस गई है तो दो चम्मच टमाटर के रस में चार चम्मच छाछ मिलाएं और इस मिश्रण को त्वचा पर लगा लें।
नींबू

नींबू स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। नींबू आसानी से उपलब्ध भी हो जाता है। खुले रोम छिद्रो को बंद करने के लिए नींबू के रस में कच्चा दूध मिला लें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। इस मिश्रण को लगाने के दस मिनट बाद चेहरे को धो लें
मेथी के पत्ते

मेथी के पत्तों को पीस कर चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे, त्वचा का रूखापन और झुर्रियां दूर हो सकती हैं। मेथी के पत्तों को अच्छी तरह से पीस लें और फिर चेहरे पर लगा लें। पांच मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
दूध

रोजाना रात को सोने से पहले एक छोटी कटोरी में दूध ले लें और कॅाटन की मदद से चेहरे, गर्दन और हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें और फिर पानी से अच्छे से धो लें। स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप रोजाना इस उपाय को कर सकते हैं।