bag news – Kaithal

कॉलेजों में दाखिले के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट शनिवार को जारी की आएगी। अभी तक सभी कॉलेजों में काफी संख्या में सीटें खाली हैं। आरकेएसडी कॉलेज में प्रथम वर्ष की दाखिला प्रकिया में मुख्य संकायों में प्रथम लिस्ट से ही लगभग 70 प्रतिशत सीटों पर दाखिला हो गया है। प्राचार्य डाॅ. संजय गोयल ने बताया की आर्टस की 71 प्रतिशत एवं बी.कॉम एडिड में 76 प्रतिशत सीटों पर विद्यार्थी फीस जमा करवा चुके हैं।
बीएससी नॉन-मेडिकल में पीसीएम में 53 तथा इलेक्ट्राेनिक में 15 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। जबकि बीएससी नॉन-मेडिकल (सेल्फ-फाइनेंस) में पीसीएम में 23 एवं कंप्यूटर साइंस में 24 विद्यार्थीयों ने अभी तक फीस भर दी है। विषयों के अनुसार आर्टस में राजनीति शास्त्र पहली पसंद बनकर उभरा है।
कुल 248 विद्यार्थी इसमें दाखिला ले चुके हैं। इतिहास 173 एवं अर्थशास्त्र 101 विद्यार्थीयों की पंसद बना है। इनके अलावा शारीरिक शिक्षा 63, मैथ 56, भूगोल 59, संस्कृत 47, पंजाबी 32 एवं लोक प्रशासन 18 विद्यार्थीयों की पसंद बना है।
