Bag news –

शारजाह का मैदान. 200 पार के कितने सारे स्कोर. लेकिन इस बार बने सिर्फ 184 रन. जवाब में सामने वाली टीम का हाल और भी बेहाल. बनाए 138 रन और 46 रनों से गंवा दिया मैच. बात हो रही है राजस्थान रॉयल्स की.
शारजाह में ऐसा हर रोज़ नहीं दिखता. खासकर राजस्थान रॉयल्स के साथ. वो राजस्थान जिसने इस मैदान पर 200 पार के दो बड़े स्कोर्स बनाए हैं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी हर चाल बेकार चली गई.
मैच में राजस्थान ने टॉस जीता, फील्डिंग चुनी. दिल्ली ने बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए. आर्चर की बढ़िया बॉलिंग के आगे दिल्ली कुछ खास नहीं कर सकी. लेकिन इसके जवाब में राजस्थान की टीम पूरी तरह से फ्लॉप हो गई. मैच में कभी ऐसा नहीं लगा कि उन्होंने मैच जीतने की कोशिश भी की.
लेकिन फिर भी इस मुकाबले में एक ऐसा मोमेंट आया जब राजस्थानी फैंस को उम्मीद दिखी कि शायद ये मैच हमारे हक में जा सकता है. लेकिन इस पल को भी दिल्ली के गेंदबाज़ों नो छीन लिया.
चलिए बात करते हैं कि मुकाबले में वो मैच पलटू मोमेंट कौन सा रहा.
184 रन के जवाब में राजस्थान की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही. बटलर सिर्फ 13 रन बनाकर अश्विन के आगे फ्लॉप हो गए. उनके आउट होने के बाद भी अभी स्मिथ, संजू, जायसवाल जैसे बल्लेबाज़ बाकी थी.
स्मिथ ने जायसवाल के साथ मिलकर इनिंग को बनाया. टीम को 50 के पार भी पहुंचाया. लेकिन फिर आया मैच का पलटू मोमेंट. पारी का नौवां ओवर कप्तान अय्यर ने एनरिक नॉर्किये को बोलिंग दी. नॉर्किया ज़बरदस्त टच में थे. ओवर की पहली गेंद पर ही स्मिथ नॉर्किये को मारने गए. लेकिन असली काम बाउंड्री पर शिमरोन हेटमायर ने कर दिया. उन्होंने लाजवाब कैच लेकर मैच का रुख ही पलट दिया.
अभी संजू बाकी थे. राजस्थान को उम्मीद थी कि अभी मैच बचा हुआ है. लेकिन पारी की 49वीं गेंद पर स्मिथ के विकेट बाद 63वीं गेंद पर ही राजस्थान को एक और बड़ा झटका लग गया. यानि सिर्फ 15 गेंद के भीतर.
इस बार संजू, स्टोइनिस के जाल में फंस गए. कैच लेने वाले फिर से हेटमायर ही रहे. संजू नौ गेंदों में सिर्फ पांच रन बनाकर वापस लौट गए. लेकिन लगातार 15 गेंदों में इन दो बड़े विकेटों के बाद राजस्थान के लिए कोई भी बड़ा बैट्समेन नहीं बचा. राजस्थान के लिए ये सबसे बड़ा मैच पलटू मोमेंट रहा.
इसके बाद तो 12वें, 13वें, 14वें और 15वें ओवर में लगातार विकेट गिरे और मैच में कुछ बाकी नहीं रहा.
आखिरकार राजस्थान मुकाबला गंवा बैठी.
Categories: Sports