bag news – Kaithal

सरकारी व निजी आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट भी जारी हो चुकी हैं। मेरिट लिस्ट आउट होने के बाद आईटीआई में स्टाफ सदस्यों की ओर से आवेदन के समय आए दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई। पहली मेरिट सूची में करीब 790 विद्यार्थियों को सीट अलॉट की गई थी, जिनमें से करीब 40 विद्यार्थियो के फार्म रिजेक्ट किए गए हैं।
पहली मेरिट सूची में सीट आबंटित किए विद्यार्थियों को फीस भरने के लिए 11 अक्टूबर अंतिम तिथि है। लड़कों के लिए दाखिला फीस 590 तथा लड़कियों के लिए 545 है। इसके अलावा पीपीपी सीट पर दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को 1800 रुपए अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं। पहली मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों ने 11 अक्टूबर तक फीस जमा नहीं करवाई तो सीट को खाली माना जाएगी।
यदि वे विद्यार्थी दूसरी मेरिट में भाग लेना चाहते हैं तो उन्हें 14 से 15 अक्टूबर को ऑनलाइन पोर्टल पर च्वॉइस भरनी होगी। पहली मेरिट सूची के लिए 13 अक्टूबर को सीट अलॉटमेंट कंफर्म की जाएगी, दूसरी राउंड के लिए खाली सीट का विवरण दिया जाएगा, पोर्टल पर सीट व आईटीआई चेंज करने का मौका तथा 14 से 15 अक्टूबर दूसरी मेरिट सूची 17 अक्टूबर होगी को जारी होगी।
आज जारी होगी कॉलेजों में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट
उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में दाखिले के लिए 11 अक्टूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद बची हुई रिक्त सीटों के लिए ओपन मेरिट लिस्ट के जरिए दाखिले होंगे। डाॅ. भीम राव अंबेडकर सरकारी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. ऋषिपाल बेदी बताया कि कॉलेज में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए छात्र इंतजार कर रहे हैं। कॉलेज में विभिन्न संकायों में अभी सीटें खाली हैं। जिनमें बीसीए में 24, बीबीए में 32, बीटीएम में 32, बीएमसी में 35, बीकॉम में 62, बीएससी नॉन मेडिकल में 59 व मेडिकल में 17 सीटें हैं। कॉलेज प्रशासन को दूसरी मेरिट लिस्ट में सीटें भरने का अनुमान है।