

bag news –

“गेंदबाजी करते वक्त आख़िरी चार ओवरों में हम बेहतर कर सकते थे. बल्लेबाजी तो हमारे लिए चिंता की बात रही ही है और ये आज भी दिखा. हमें इस बारे में कुछ न कुछ करना ही होगा. मुझे लगता है कि हम थोड़ा अलग खेलकर ही कुछ ठीक कर सकते हैं. बड़े शॉट खेलिए, फिर भले ही आप इस कोशिश में आउट हो जाएं. आगे आने वाले मैचों में हम ये कोशिश कर सकते हैं.”
ये कहना था चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का. सीएसके को आरसीबी के ख़िलाफ मैच में 37 रन से हार मिली. इस हार के बाद टीम पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर आ गई है. सात मैच में से सीएसके को सिर्फ दो में जीत मिली है, पांच में हार.
मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 169 रन बनाए. जवाब में सीएसके 132 रन ही बना सकी. बल्लेबाजों के आक्रामक खेल दिखा पाने की काबिलियत पर धोनी बोले –
“मुझे लगता है कि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप पिछले मैचों में कैसा करते हुए आ रहे हैं. हमारी बल्लेबाजी में ताकत कम दिख रही है. आप भले ही अपने खिलाड़ियों को कितना भी भरोसा दिलाएं, लेकिन आख़िर में तो उन्हें ही जाकर मैदान पर खेल दिखाना होता है. मुझे लगता है कि हम छठे ओवर से लेकर 14वें ओवर तक गेंदबाजों के खिलाफ अपने प्लान के मुताबिक खेल पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.”
हमेशा ‘प्रोसेस’ की बात करने वाले धोनी ने फिर वही बात दोहराई. कहा –
“मैं हमेशा कहता हूं कि प्रोसेस पर फोकस करना चाहिए. अगर आप बार-बार पिछले मैचों के बारे में सोचते रहेंगे तो अपने ऊपर ही दबाव बना लेंगे. हम अपनी गेंदबाजी से साबित कर चुके हैं कि हम किसी भी टीम को कम स्कोर पर रोक सकते हैं. जहाज में तमाम छेद हैं. हमने पांच गेंदबाजों के साथ खेलना शुरू किया था. अब छह के साथ खेल रहे हैं. फिर भी हमारी बड़ी दिक्कत तो बल्लेबाजी ही है.”
धोनी ख़ुद भी इस आईपीएल में बल्ले से लगातार नाकाम चल रहे हैं. आरसीबी के ख़िलाफ मैच में उन्होंने एक दनदनाता छक्का जड़ा. लगा कि आज चल जाएंगे, लेकिन छह गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए
Categories: Sports