Bag news –

भारतीय दिव्यांग एवं अशक्तजन कल्याण समिति और दिव्यांग एकता कल्याण सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में न्यायिक परिसर के निकट चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को 46वें दिन भी जारी रहा। दिव्यांगों का प्रतिनिधिमंडल गोहाना दौरे पर आए सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मिला, उन्होंने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का मौखिक आश्वासन भी दिया लेकिन दिव्यांग लिखित आश्वासन मिलने से पहले अपना बेमियादी धरना खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं। धरने का नेतृत्व भारतीय दिव्यांग एवं अशक्तजन कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष गुलाब सिंह ढ़ाका और दिव्यांग कल्याण एकता सोसायटी के जिला महासचिव विजय खोखर ने किया। दोनों के ही सांझे नेतृत्त्व में दिव्यांगों का प्रतिनिधिमंडल सी.एम. खट्टर से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को अपना 12-सूत्री मांगपत्र भी दिया। खट्टर ने मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया। पर इस आश्वासन के मौखिक होने से दिव्यांग अपना धरना खत्म होने के लिए नहीं माने तथा कहा कि जब तक सरकार लिखित में आश्वासन नहीं देगी, गोहाना में धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर रमेश, चांद राम, राज, प्रदीप, सूबे सिंह, रोहतास, बबलू, धारी आदि भी उपस्थित रहे।
Categories: Haryana