Bag news –

केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से कुछ शर्तों के साथ सिनेमाघरों को खोलने की इजाज़त दे दी है. इसी बीच अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की तरफ से एक अपडेट आई है. बताया जा रहा है कि अब ये फिल्म अगले साल यानी 2021 में रिलीज़ होगी. रोहित शेट्टी की इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ’83’ की रिलीज़ डेट से कोई छेड़छाड़ न करने की बात कही है. इसी वजह से अब अक्षय कुमार को अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाना होगा. ‘मुंबई मिरर’ से बात करते हुए शिबाशीष ने बताया-
हम ‘सूर्यवंशी’ के लिए ’83’ फिल्म की रिलीज़ डेट में कोई भी बदलाव नहीं करेंगे. ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म (83) क्रिसमस पर ही रिलीज़ होगी. हम ‘सूर्यवंशी’ के लिए रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार के साथ मिलकर नई तारीख सोचेंगे, मगर फिल्म अगले साल जनवरी और मार्च के बीच में रिलीज़ की जाएगी.
बता दें कि ‘सूर्यवंशी’ वही फिल्म है, जिसकी झलक हमें रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ के अंत में ही देखने को मिल गई थी. ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज़ होनी थी. फिर खबर आई की इस साल दिवाली या क्रिसमस के इर्द-गिर्द रिलीज़ हो सकती है. मगर अब ये डेट अगले साल के लिए खिसक गई है. वहीं दिवाली पर अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ रिलीज़ होने वाली है.
क्या है ’83’ की कहानी
रणवीर की फिल्म ’83’ की बात करें, तो ये कपिल देव की ज़िंदगी और 1983 के वर्ल्ड कप की कहानी है. इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. कपिल देव के किरदार में रणवीर सिंह दिखाई देंगे, वहीं दीपिका पादुकोण भी मूवी में नज़र आएंगी. फिल्म में रणवीर के लुक को खूब सराहा जा रहा है.
क्या है ‘सूर्यवंशी’ की कहानी
रोहित शेट्टी की पॉपुलर फिल्म ‘सिंघम’ की सीक्वल है ‘सूर्यवंशी’, जिसमें अक्षय कुमार ने डीसीपी वीर सूर्यवंशी का किरदार निभाया है. अब पुलिस वालों पर फिल्म बनी है, तो वो अपने देश और अपनी फैमिली को बचाते दिखाई देंगे. रोहित शेट्टी की फिल्म है, तो एक्शन दमदार होगा. इस लड़ाई में ‘सूर्यवंशी’ के साथ ‘सिंघम’ और ‘सिंबा’ भी आ जाते हैं.
Categories: बॉलीवुड