Bag news –

आईपीएल सीज़न 2020 के मैच नंबर 27 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले पर आईपीएल 2020 सीज़न फॉलो करने वाले सभी फैंस की नज़रें थीं. क्योंकि ये मुकाबला इस सीज़न की दो टॉप टीमों के बीच था. इस मुकाबले से पहले दिल्ली टॉप पर थी लेकिन मुंबई ने उसे हराकर बता दिया कि इस सीज़न भले ही आप बढ़िया खेल रहे हों लेकिन इस लीग के शिखर पर तो हम ही हैं.
मुकाबले में दिल्ली ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 162 रन बनाए. मुंबई ने इस टार्गेट को आखिरी ओवर में चेज़ कर लिया. लेकिन इस टार्गेट के चेज़ होने के बाद दिल्ली के कप्तान काफी निराश हैं. एक तो हार और दूसरा उनके स्टार विकेटकीपर की चोट.
बात हो रही है ऋषभ पंत की. ऋषभ पंत चोट की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेले और कप्तान श्रेयस अय्यर ने ये भी बताया कि अगले एक हफ्ते तक वो नहीं खेल सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने टीम के बल्लेबाज़ों के प्रयास में भी कमी बताई और कहा कि टीम ने 10-15 कम रन बनाए.
श्रेयस ने कहा,
”निश्चित तौर पर आज हमने 10 से 15 रन कम बनाएं. इस पिच पर 170 से 175 रन बना पाते तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था. स्टोइनिस का रन आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था. वह गेंद को अच्छे तरीके से हिट कर रहे थे. उन्हें बॉल फुटबॉल की तरह दिख रही थी. उनका रन आउट होना हमारी टीम की सबसे बड़ी गलती थी. यह एक ऐसा चीज है जिसको हम आगे के मैचों में दोहराना नहीं चाहेंगे.”
स्टोइनिस जिस वक्त रन-आउट हुए उसके बाद शिखर धवन आखिरी तक खेले लेकिन इस पर सवाल उठा कि आखिरी के डेथ ओवर्स में दिल्ली की कोशिशों में कमी रह गई.
कप्तान श्रेयस अय्यर ने इसके अलावा दिल्ली की फील्डिंग में भी सुधार की बात की. अय्यर ने कहा,
”हमें मैदान में जोर लगाना चाहिए था. हमने फील्डिंग में बहुत मिसफील्डिंग की और कुछ कैच भी ड्रॉप किए. कुल मिलाकर कहें तो उन(मुंबई इंडियंस) लोगों ने हम लोगों से हर डिपार्टमेंट में अच्छा खेल दिखाया.”
श्रेयस ने ऋषभ पंत की चोट पर भी अपडेट दिया और कहा,
”अभी उनकी चोट को लेकर बहुत ज़्यादा आइडिया नहीं है. डॉक्टर कह रहे हैं कि उन्हें एक हफ्ते तक आराम करना होगा. उम्मीद है वह मजबूत होकर वापसी करेंगे.”
एक तो हार और ऊपर से ऋषभ पंत का इस तरह से बाहर होना. दिल्ली के लिए मुश्किल है. क्योंकि अगले एक हफ्ते में दिल्ली को राजस्थान और चेन्नई के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं.
Categories: Sports