Bag news –

IPL के 28वें मैच में RCB ने KKR को 82 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. RCB ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. एबी डिविलियर्स ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 33 गेंद पर नाबाद 73 रन की पारी खेली. पांच चौके जड़े और छह छक्के.
उनका बेहतरीन साथ निभाया कप्तान विराट कोहली ने. कोहली ने 28 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए. जवाब में KKR नौ विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी. मैच के बाद विराट ने कहा –
“एक मजबूत टीम के ख़िलाफ ये जबरदस्त जीत है. अगला एक हफ्ता हमारे लिए काफी व्यस्त रहने वाला है, इसलिए ज़रूरी था कि हम शुरुआत अच्छी करें. क्रिस मॉरिस के आने से हमारी बॉलिंग यूनिट काफी मजबूत हो गई है.”
शारजाह के छोटे मैदान पर 194 रन को लेकर विराट कोहली आश्वस्त थे? इस पर कप्तान ने कहा –
“हम इस स्कोर से खुश थे. पिच सूख रही थी और ओस भी नहीं थी, इसलिए हमें यकीन था कि हम डिफेंड कर लेंगे. इस पिच पर एक सुपर-ह्यूमन को छोड़कर हर बल्लेबाज ने संघर्ष किया. हम 165 रन सोचकर चल रहे थे, लेकिन 195 का टारगेट सेट कर पाए. वजह तो आप जानते ही हैं. ये (एबीडी की पारी) अविश्वसनीय थी.”
एबीडी ने धमाकेदार बैटिंग की, लेकिन विराट ने एक छोर एंकर करने की ही भूमिका निभाई. इस पर वे बोले –
“मैंने सोचा था कि अभी मेरे पास पर्याप्त गेंद हैं और स्ट्राइक करना शुरू करता हूं. लेकिन इसी बीच एबीडी आए और तीसरी ही गेंद पर बॉल को बेहतरीन तरीके से हिट किया. हमारी बात हुई तो उन्होंने कहा कि गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से आ रही है. मैंने सोचा कि हम तमाम मैच में अलग-अलग लोगों को ऐसा करते (तेज खेलते) देखते आए हैं, आज एबीडी की बारी है. और जो वो करते हैं, वो सिर्फ वो ही कर सकते हैं. इसके बाद मैंने उनकी पारी को देखने के लिए बेहतरीन सीट चुन ली. (यानी नॉन स्ट्राइकिंग एंड)”
RCB को अपने अगले मैच में 15 अक्टूबर को किंग्स XI पंजाब का सामना करना है.
Categories: Latest