Bag news –

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रशिक्षकों के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स से डिग्री प्राप्त को ही कोच रखा जाएगा। संदीप सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि प्रदेश में अधिक स्टेडियम बनाने की बजाय खेल मैदान बनाकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा, युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने व प्रतियोगिताओं में उनकी अधिक से अधिक भागीदारी करवा कर उनमें आत्मविश्वास पैदा करने के लिए ही वर्ष 2021 में हरियाणा में खेलो इंडिया प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। खेल विभाग इसके लिए तैयारियां करने में अभी से जुट गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बनने के बाद यह पहली बार है कि हमें इतनी बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है। सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का हर जगह असर देखने को मिल रहा है। चाहे वह खेल का मैदान हो या फिर बाजार व उद्योग-धंधे।
Categories: Haryana