बैग न्यूज़ – हिसार

डाटा प्रकरण को लेकर सोमवार को गांव के राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल में रोघी खाप के चबूतरे पर रोघी खाप के प्रधान सुमेर जागलान की अध्यक्षता में 36 बिरादरी के ग्रामीणों की महापंचायत हुई। पंचायत के शुरुआत में मृतक रमलू का पीड़ित परिवार मौजूद था तो आरोपी राममेहर जागलान के परिवार से पंचायत में कोई नहीं पहुंचा। हालांकि पंचायत के आखिर में राममेहर जागलान के ताऊ का लड़का जयबीर पहुंचा और कहा कि ग्रामीणों की पंचायत जो भी फैसला लेगी वह मानने को तैयार हैं। सरपंच विनोद जागलान मौजूद रहे।
पंचायत में प्रधान सुमेर जागलान ने कहा कि पूरा गांव मृतक रमलू के पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र रचने वाले राममेहर जागलान ने जो जघन्य अपराध किया है उससे पूरे गांव का सिर शर्म से झुक गया। पंचायत में जब एक लड़के ने यह कहा कि पीड़ित परिवार को कुढ़ी के हिसाब से 500 रुपए एकत्रित करके दिए जाए। इस पर पीड़ित परिवार के लोग भड़क गए और पंचायत में रमलू के भाई जगदीश ने कहा हमें भीख नहीं चाहिए हमें न्याय चाहिए। पंचायत में ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जिन्होंने गरीब परिवार के एक सदस्य की जान ले ली, उसे दंड देना चाहिए। मृतक रमलू के बच्चों को सरकार की योजना के तहत आर्थिक मदद दिलवाने और पीड़ित परिवार को गांव की तरफ से हर सहयोग दिया जाए।
चेयरमैन बलवान सिंह ने उठाया सवाल : जब डेड बाॅडी कंफर्म नहीं थी तो क्यों उसके परिवार को दी
अनुसूचित जनजाति के चेयरमैन बलवान सिंह सोमवार को मृतक रमलू के परिजनों से मिले। उन्होंने परिवार के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनको मदद के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसको लेकर वह हांसी एसपी लोकेंद्र सिंह से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्या का समाधान करवाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर यह डेड बॉडी कंफर्म नहीं थी तो परिवार को क्यों दी गई।
ओमा बोले-पंचायत जो फैसला लेगी हमें मान्य: मृतक रमलू के भाई ओमा ने पंचायत में कहा कि हमें न्याय चाहिए जो इसमें सम्मिलित है वह भी सामने आए। पंचायत जो भी फैसला लेगी वह हमें मान्य है।