bag news – Kaithal

जिले में कोरोना पॉजिटिव 18 नए मरीज मिले हैं। इनमें शहर के निजी स्कूल का ग्योंग निवासी 42 वर्षीय पियून, दयानंद कॉलोनी कैथल निवासी 33 वर्षीय केमिस्ट व राजौंद निवासी एक दुकानदार शामिल है। सीवन में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2671 पहुंच गई है। जिनमें से 2451 मरीज ठीक हुए। सोमवार को 20 नए मरीज ठीक हुए। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 179 रह गई है।
विभाग ने 858 लोगों के सैंपल लिए। जिनमें से 467 सैंपल आरटीपीसीआर व 391 सैंपल एंटिजन किट से लिए गए। विभाग द्वारा अब तक 68,922 सैंपल लिए जा चुके हैं। कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। जिला महामारी विशेषज्ञ शमशेर सिंह ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। फिर भी लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करना चाहिए।